26-04-2024 11:35:am
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू , देर रात एम्स में भर्ती || जमीन से अंतरिक्ष तक मार करने वाली घातक सेना बना रहा चीन || शीला दीक्षित के कार्यक्रम में टाइटलर को पहली पंक्ति में बिठाने पर विवाद || भाजपा को सिर्फ 2977 लोगों ने दिया 20,000 से ज्यादा चंदा || गोवा में लगा आधी आबादी पर जुर्माना  || सत्यरूप सबसे कम उम्र के भारतीय, जिन्होंने 7 पर्वत शिखर, 7 ज्वालामुखी पर्वत फतह किए  || कारवां का खुलासा: एनएसए अजित डोभाल के बेटे की कंपनी टैक्स हेवन में || उप्र के डेम के कारण 48 घंटे बाद भी मध्यप्रदेश के चार गांव जलमग्न || फेडरर लगातार 20वें साल तीसरे दौर में, नडाल भी जीते || साइना नेहवाल , पी कश्यप और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में || ‘भारत को टेस्ट क्रिकेट की महाशक्ति बनाना है’  || विजयनगर थाने के पास 17 करोड़ के विवाद ने ली जान, मचा हड़कंप || अमेरिका से भारत सालाना पांच अरब डॉलर का र्इंधन खरीदेगा  || मारुति बलेनो होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू || सुप्रीम कोर्ट में जज बने जस्टिस खन्ना और जस्टिस माहेश्वरी || अखाड़ों के शाही स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत  || खड़गे ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- राव की नियुक्ति अवैध  || ब्रेक्जिट समझौते पर 29 मार्च को होगी वोटिंग  || अब राज शाह ने छोड़ा डोनाल्ड ट्रंप का साथ ||

हैदराबाद। तेलंगाना निधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद बीजेपी के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। कभी केसीआर की सरकार को भ्रष्ट बताने वाली बीजेपी अब तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सपोर्ट करने के लिए तैयार है। तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख के लक्ष्मण का कहना है कि नतीजों के बाद तेलंगाना में अगर त्रिशंकु की स्थिति बनी तो वो टीआरएस का साथ देने के लिए तैयार है। हालांकि बीजेपी ने इसके लिए एक शर्त रखी है। उनका कहना है कि तेलंगाना में बीजेपी टीआरएस को सपोर्ट करने के लिए तैयार है, लेकिन केवल इस शर्त पर की पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से दूरी बना लें। लक्ष्मण ने कहा कि बीजेपी के सपोर्ट के बगैर तेलंगाना में कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी। बीजेपी ऐसी किसी भी पार्टी का साथ नहीं देगी जिसमें कांग्रेस और एआईएमआईएम हो। हालांकि टीआरएस ने भाजपा का आॅफर ठुकराते हुए कहा है कि हमारी पार्टी अपने दम पर ही तेलंगाना में सरकार बनाएगी। 

किसी को भी नहीं मिलने वाला बहुमत : लक्ष्मण

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण ने कहा, टीआरएस को अपना रुख साफ करना होगा। अगर वो एआईएमआईएम के साथ रहती है तो बीजेपी का उसको सपोर्ट करने का सवाल ही नहीं उठता। लक्ष्मण ने कहा, आखिरी फैसला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेना है। उन्होंने नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने की संभावना जताई। 

हमें नहीं है भाजपा की जरूरत : प्रसाद

इधर टीआरएस ने भाजपा के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। टीआरएसी प्रवक्ता भानु प्रसाद ने कहा कि हमें किसी के साथ की जरूरत नहीं है, हम अपने दम पर सरकार बना लेंगे। हमें भरोसा है कि हम काफी सीट जीतेंगे। 

ओवैसी बोले, केसीआर बनाएंगे दोबारा सरकार

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम की पार्टी हैदराबाद में जीतेगी और केसीआर दोबारा सरकार बनाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी सरकार में शामिल नहीं होगी। 

कोई भी पार्टी नहीं होती दोस्त या दुश्मन

कांग्रेस नेता जीएन रेड्डी ने कहा है कि हमारे देश में कोई भी पार्टी परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होती, अगर टीआरएस भाजपा के साथ जा सकती है तो एआईएमआईएम भी हमारे साथ आ सकती है, अगर वह चाहे तो। 

बीजेपी बनाएगी सरकार, मुझे पूरा भरोसा : वसुंधरा

इधर राजस्थान में एग्जिट पोल इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं। इस पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि मुझे पुरा भरोसा है, हम पूर्णबहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। 

त्रिशंकु विस की नहीं आएगी स्थिति: रमन सिंह

इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि विस चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी। रमन सिंह ने कहा, राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि बिना किसी के सहयोग के बीजेपी चौथी बार भी सरकार बनाएगी।

peoplessamachar
NEWS EXPRESS

0

 
एक और मरीज में स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि || 845 वाहनों को चेक कर 35चालकों पर लगाया 21हजार रु. का जुर्माना || समयबद्ध तरीके से उपवास करें तो बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से बच सकते हैं : अध्ययन  || कैबिनेट की मंजूरी:12 राज्यों में बनेंगे 13 केंद्रीय विवि || बावड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर फंसे वाहन, 20 मिनट तक रोकनी पड़ी ट्रेन || चारा दिखाकर भी गाड़ी में चढ़ने को तैयार नहीं आवारा गायें, कई कर्मचारियों को सींग भी मारे || कार्ड रीडर अपडेट हो रहे ATM में फंस रहे नए कार्ड || कोई भी मतदाता, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे: शर्मा || रामास्वामी और जाफर के शतकों से विदर्भ मजबूत || 10वीं की छात्रा पर किए अश्लील कमेंट्स, पत्थर मारा, केस दर्ज || मास्टर ने कॉपी में नहीं बताया सही सबक, मिला नोटिस || दबोचे गए 2 तस्कर, किराए के मकान में भर रखा था गांजा || भोपाल बहुत खूबसूरत शहर है, हमें ही करनी होगी ब्रान्डिंग || ऋण भुगतान में असफल जेट एयरवेज को एतिहाद से आशा  || करंट से दौड़ने वाले रिक्शा का रूट तय करेगी सरकार || हाइवे पर कर रहे थे पुलिस बनकर वसूली सीएसपी को देखा तो कार छोड़ भागे ||
© Copyright 2016 By Peoples Samachar.