20-04-2024 06:30:am
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू , देर रात एम्स में भर्ती || जमीन से अंतरिक्ष तक मार करने वाली घातक सेना बना रहा चीन || शीला दीक्षित के कार्यक्रम में टाइटलर को पहली पंक्ति में बिठाने पर विवाद || भाजपा को सिर्फ 2977 लोगों ने दिया 20,000 से ज्यादा चंदा || गोवा में लगा आधी आबादी पर जुर्माना  || सत्यरूप सबसे कम उम्र के भारतीय, जिन्होंने 7 पर्वत शिखर, 7 ज्वालामुखी पर्वत फतह किए  || कारवां का खुलासा: एनएसए अजित डोभाल के बेटे की कंपनी टैक्स हेवन में || उप्र के डेम के कारण 48 घंटे बाद भी मध्यप्रदेश के चार गांव जलमग्न || फेडरर लगातार 20वें साल तीसरे दौर में, नडाल भी जीते || साइना नेहवाल , पी कश्यप और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में || ‘भारत को टेस्ट क्रिकेट की महाशक्ति बनाना है’  || विजयनगर थाने के पास 17 करोड़ के विवाद ने ली जान, मचा हड़कंप || अमेरिका से भारत सालाना पांच अरब डॉलर का र्इंधन खरीदेगा  || मारुति बलेनो होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू || सुप्रीम कोर्ट में जज बने जस्टिस खन्ना और जस्टिस माहेश्वरी || अखाड़ों के शाही स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत  || खड़गे ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- राव की नियुक्ति अवैध  || ब्रेक्जिट समझौते पर 29 मार्च को होगी वोटिंग  || अब राज शाह ने छोड़ा डोनाल्ड ट्रंप का साथ ||

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 192 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ 11,000 अंक के स्तर के करीब पहुंच गया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच कुछ बड़ी कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इससे बाजार में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 192.35 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,578.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 36,700 अंक का स्तर पार कर 36,701.03 अंक तक गया। यह 36,351.77 अंक के निचले स्तर पर भी आया। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 533.05 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान 10,987.45 अंक का उच्चस्तर छुआ। अंत में निफ्टी 54.90 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,961.85 अंक पर बंद हुआ। आईटी, प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस, फार्मा तथा बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लाभ रहा। आशिका ग्रुप के अध्यक्ष (इक्विटी रिसर्च) पारस बोथरा ने कहा कि बढ़त के साथ खुलने के बाद सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बाजार सकारात्मक दायरे में रहा। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका चीन व्यापार विवाद को समाप्त करने जा रहे हैं। इससे वैश्विक धारणा बेहतर रही। रुपये में कमजोरी की वजह से सॉμटवेयर निर्यातक कंपनियों के शेयर मांग में रहे। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये 71.22 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल दो माह के उच्चस्तर 62.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कुछ अन्य कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों से बाजार धारणा मजबूत हुई। बेहतर तिमाही नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.36 प्रतिशत की छलांग लगा गया। यह अपने दो माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा है। इससे बैंक का शेयर 0.72 प्रतिशत चढ़ गया। अन्य कंपनियों में कोटक बैंक 2.42 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.89 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.61 प्रतिशत, एशियन पेंट 1.33 प्रतिशत, टीसीएस 0.28 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.26 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.22 प्रतिशत तथा वेदांता 0.13 प्रतिशत के लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, यस बैंक, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, बजाज आटो, एसबीआई, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंडस बैंक, आईटीसी, कोल इंडिया, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी लि. के शेयर 3.40 प्रतिशत तक टूट गए। मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.70 प्रतिशत तका नुकसान रहा। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 124.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 97 करोड़ रुपये की बिकवाली की। एशियाई बाजारों में शंघाई कम्पोजिट 0.56 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.26 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 प्रतिशत, ताइवान 0.54 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.02 प्रतिशत के लाभ में रहा। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे।

peoplessamachar
NEWS EXPRESS

0

 
एक और मरीज में स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि || 845 वाहनों को चेक कर 35चालकों पर लगाया 21हजार रु. का जुर्माना || समयबद्ध तरीके से उपवास करें तो बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से बच सकते हैं : अध्ययन  || कैबिनेट की मंजूरी:12 राज्यों में बनेंगे 13 केंद्रीय विवि || बावड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर फंसे वाहन, 20 मिनट तक रोकनी पड़ी ट्रेन || चारा दिखाकर भी गाड़ी में चढ़ने को तैयार नहीं आवारा गायें, कई कर्मचारियों को सींग भी मारे || कार्ड रीडर अपडेट हो रहे ATM में फंस रहे नए कार्ड || कोई भी मतदाता, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे: शर्मा || रामास्वामी और जाफर के शतकों से विदर्भ मजबूत || 10वीं की छात्रा पर किए अश्लील कमेंट्स, पत्थर मारा, केस दर्ज || मास्टर ने कॉपी में नहीं बताया सही सबक, मिला नोटिस || दबोचे गए 2 तस्कर, किराए के मकान में भर रखा था गांजा || भोपाल बहुत खूबसूरत शहर है, हमें ही करनी होगी ब्रान्डिंग || ऋण भुगतान में असफल जेट एयरवेज को एतिहाद से आशा  || करंट से दौड़ने वाले रिक्शा का रूट तय करेगी सरकार || हाइवे पर कर रहे थे पुलिस बनकर वसूली सीएसपी को देखा तो कार छोड़ भागे ||
© Copyright 2016 By Peoples Samachar.