26-04-2024 03:31:am
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू , देर रात एम्स में भर्ती || जमीन से अंतरिक्ष तक मार करने वाली घातक सेना बना रहा चीन || शीला दीक्षित के कार्यक्रम में टाइटलर को पहली पंक्ति में बिठाने पर विवाद || भाजपा को सिर्फ 2977 लोगों ने दिया 20,000 से ज्यादा चंदा || गोवा में लगा आधी आबादी पर जुर्माना  || सत्यरूप सबसे कम उम्र के भारतीय, जिन्होंने 7 पर्वत शिखर, 7 ज्वालामुखी पर्वत फतह किए  || कारवां का खुलासा: एनएसए अजित डोभाल के बेटे की कंपनी टैक्स हेवन में || उप्र के डेम के कारण 48 घंटे बाद भी मध्यप्रदेश के चार गांव जलमग्न || फेडरर लगातार 20वें साल तीसरे दौर में, नडाल भी जीते || साइना नेहवाल , पी कश्यप और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में || ‘भारत को टेस्ट क्रिकेट की महाशक्ति बनाना है’  || विजयनगर थाने के पास 17 करोड़ के विवाद ने ली जान, मचा हड़कंप || अमेरिका से भारत सालाना पांच अरब डॉलर का र्इंधन खरीदेगा  || मारुति बलेनो होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू || सुप्रीम कोर्ट में जज बने जस्टिस खन्ना और जस्टिस माहेश्वरी || अखाड़ों के शाही स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत  || खड़गे ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- राव की नियुक्ति अवैध  || ब्रेक्जिट समझौते पर 29 मार्च को होगी वोटिंग  || अब राज शाह ने छोड़ा डोनाल्ड ट्रंप का साथ ||

भोपाल। अगर आप भोपाल एक्सप्रेस में सफर करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपको सचेत करने वाली है। इस ट्रेन के एसी कोच में भी यात्रियों के बैग सुरक्षित नहीं हैं। निजामुद्दीन से भोपाल के बीच यात्रा करने वाले एक यात्री के साथ ऐसा ही हुआ। उनके दो बैग चूहों ने कुतर दिए। भोपाल के यात्री सौरभ कुमार ने जब इसकी शिकायत रेलवे के अफसरों से की, तो वे बार-बार उनका पीएनआर और कोच नंबर पूछते रहे। कभी शान-ए-भोपाल कहलाने वाली हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस अब भोपाल की शान में बट्टा लगा रही है। यह सब हो रहा है रेलवे के अफसरों की लापरवाही से। यात्री सौरभ कुमार ने बताया कि उन्होंने हजरत निजामुद्दीन से भोपाल के लिए टिकट बुक किया था। 19 जनवरी की रात जब वे यात्रा कर भोपाल पहुंचे, तो देखा कि चूहों ने उनके दो बैग कुतर दिए थे। इसकी शिकायत उन्होंने ट्विटर हैंडल के जरिए रेलमंत्री पीयूष गोयल के अलावा डीआरएम, भोपाल शोभन चौधुरी और आईआरसीटीसी को की थी। करीब 20 मिनट बाद डीआरएम, भोपाल ने जवाब दिया कि मामला मैकेनिकल विभाग को भेज दिया गया है। सौरभ ने उनसे संबंधित अधिकारी का नाम और नंबर पूछा, लेकिन नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बाद उनसे पीएनआर और कोच नंबर पूछा गया। सौरभ ने टिकट का फोटो शेयर किया, जिसमें साफ तौर पर पीएनआर नंबर 2352387526 नजर आ रहा था। इसके बाद जब सीएंडडब्ल्यू कंट्रोल, भोपाल ने सौरभ को बताया कि प्राइमरी मेंटेनेंस डिपो, हबीबगंज को मामले की जानकारी दी गई है। इसके बाद उनसे दोबारा पीएनआर नंबर और कोच नंबर पूछा गया।

सास ने बैग में रखी थी बड़ी, चूहे खा गए

भोपाल एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान सिर्फ सौरभ कुमार के ही बैग चूहों ने नहीं कुतरे, रेलवे के अधिकारी- कर्मचारी भी इस परेशानी का सामना कर चुके हैं। जोन मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों वह बिलासपुर अपने ससुराल गए थे। लौटते समय उनकी सासू मां ने बैग में सोया बड़ी रखकर दी थी। उन्होंने बताया कि जब वह जबलपुर स्टेशन पर उतरे और बड़ी वाला थैला देखा, तो चूहे आधे से ज्यादा बड़ी चट कर गए थे।

डैमेज सीट से यात्री को बैक पेन की शिकायत

इसी तरह भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली एक अन्य ट्रेन से यात्रा करने वाले राहुल मिश्रा ने अपना पीएनआर नंबर 8214732469 बताते हुए रेलवे अधिकारियों को शिकायत की। राहुल ने लिखा कि ट्रेन की डैमेज सीट के कारण उनकी पीठ में दर्द शुरू हो गया है। उन्होंने टूटी हुई सीट का फोटो भी रेलवे अधिकारियों को भेजा। इसके जवाब में डीआरएम जबलपुर, डीआरएम भोपाल, सीएंडडब्ल्यू कंट्रोल, भोपाल ने यही जवाब दिया कि मामला जानकारी में है और संबंधित अधिकारियों को इसे फॉरवर्ड कर दिया गया है।

peoplessamachar
NEWS EXPRESS

0

 
एक और मरीज में स्वाइन फ्लू वायरस की पुष्टि || 845 वाहनों को चेक कर 35चालकों पर लगाया 21हजार रु. का जुर्माना || समयबद्ध तरीके से उपवास करें तो बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से बच सकते हैं : अध्ययन  || कैबिनेट की मंजूरी:12 राज्यों में बनेंगे 13 केंद्रीय विवि || बावड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर फंसे वाहन, 20 मिनट तक रोकनी पड़ी ट्रेन || चारा दिखाकर भी गाड़ी में चढ़ने को तैयार नहीं आवारा गायें, कई कर्मचारियों को सींग भी मारे || कार्ड रीडर अपडेट हो रहे ATM में फंस रहे नए कार्ड || कोई भी मतदाता, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे: शर्मा || रामास्वामी और जाफर के शतकों से विदर्भ मजबूत || 10वीं की छात्रा पर किए अश्लील कमेंट्स, पत्थर मारा, केस दर्ज || मास्टर ने कॉपी में नहीं बताया सही सबक, मिला नोटिस || दबोचे गए 2 तस्कर, किराए के मकान में भर रखा था गांजा || भोपाल बहुत खूबसूरत शहर है, हमें ही करनी होगी ब्रान्डिंग || ऋण भुगतान में असफल जेट एयरवेज को एतिहाद से आशा  || करंट से दौड़ने वाले रिक्शा का रूट तय करेगी सरकार || हाइवे पर कर रहे थे पुलिस बनकर वसूली सीएसपी को देखा तो कार छोड़ भागे ||
© Copyright 2016 By Peoples Samachar.